आजमगढ़: अग्रवाल हितकारणी न्यास आजमगढ़ ने श्री अग्रसेन कन्या inter college के सहयोग SE बैडमिंटन की उदीयमान खिलाड़ी* सौरमी सिंह * को किया सम्मानित l
अग्रवाल हितकारणी न्यास आजमगढ़ ने श्री अग्रसेन कन्या inter college के सहयोग SE बैडमिंटन की उदीयमान खिलाड़ी* सौरमी सिंह * को किया सम्मानित l
——————————————–
अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा चार की छात्रा सौरमी सिंह जो कि जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ की प्रतिभावान खिलाड़ी है, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर परअग्रवाल हितकारणी न्यास आजमगढ़ के सहयोग से RS 11000 के नगद धनराशि के साथ आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया l
ज्ञातव्य है कि सौरमी सिंह प्रदेश स्तर पर 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं l इस संबंध में बात करते हुए अग्रसेन कन्या inter college के प्रबंधक श्री मनीष रत्न अग्रवाल ने कहा की सरकार के स्तर पर जब कोई खिलाड़ी स्थापित हो जाता है तब उसको किसी भी तरह का राजकीय सहयोग या सुविधा मिल पाती है किंतु हमारे फर्म ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी, ग्रास रूट लेवल से ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगेl इ संबंध में बताते हुए अग्रसेन महिला महा विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि आज बेटियां हर मोर्चे पर हमारा मान बढ़ा रही हैं ऐसी स्थिति में हम सभी का कर्तव्य है कि जहां भी हमें अवसर मिले हम उन्हें सहयोग करने में कहीं पीछे ना हटेंl
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्री अजय सिंह एवं बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक अजेंद्र राय के कर कमलो द्वारा सौरमी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य……. इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ,श्री सुदर्शन दास अग्रवाल श्री सुनील अग्रवाल श्री अतुल कुमार अग्रवाल श्री अजय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे l