200 श्रद्धालुओं ने नि:स्वार्थ भाव से किया रक्तदान
दिल्ली, 01 सितंबर 2024:–
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य आशिर्वाद से आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा द्वारा दिल्ली के छतरपुर एवम उत्तम नगर ब्रांच में मानवता के कल्याणार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
छतरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में आए मुख्य अतिथि संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय जोगिंदर सुखीजा ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन को दोहराया कि ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ जिसका व्यवहारिक रूप से पालन हो रहा है। उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि निरंकारी भक्त जीवन जीते हुए रक्तदान कर अन्यों को जीवन दान दे रहे हैं जो मानव कल्याण में एक सराहनीय योगदान हैं।
छतरपुर रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय जोगिंदर सुखीजा, निरंकारी मंडल कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय श्री विनोद वोहरा, मुख्य संचालक एस.के. जुनेजा, मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा एवं सेक्टर संयोजक अनिता महाजन उपस्थित रहे। यहां पर एम्स अस्पताल, दिल्ली की टीम रक्त संग्रहण के लिए उपस्थित रही। इस शिविर में मिशन के 107 श्रद्धालुओं ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
उत्तम नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में सेक्टर संयोजक श्री राम शरण उपस्थित हुए और उन्होंने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्त संग्रहित करने के लिए सफदरगंज अस्पताल से डॉक्टर की टीम आई और उन्होंने 84 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन समूचे देश में रक्तदान करने में अग्रणी रहा है। संत निरंकारी मिशन द्वारा अब तक 8446 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं जिसमें 1375666 लाख यूनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका है। यह सभी सेवाए निरंतर जारी है।