पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस के विभिन्न थानों से कुल 159 नफर वारन्टी/वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में वांछित/वारण्टीयो/N.B.W./पुरस्कार घोषित/वांछित के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनांक 08.09.2024 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा विभन्न स्थानों से 79 नफर वारण्टी अभियुक्तगण व 80 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
जनपद के विभिन्न थानों थानों द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण-
थाना कोतवाली से कुल 02 नफर अभियुक्तगण
थाना दुबहड़ से कुल 02 नफर अभियुक्तगण
थाना गड़वार से कुल 05 नफर अभियुक्तगण
थाना सुखपुरा से कुल 02 नफर अभियुक्तगण
थाना फेफना से कुल 07 नफर अभियुक्तगण
थाना नरही से कुल 20 नफर अभियुक्तगण
थाना चितबड़ागांव से कुल 16 नफर अभियुक्तगण
थाना बैरिया से कुल 10 नफर अभियुक्तगण
थाना हल्दी से कुल 03 नफर अभियुक्तगण
थाना दोकटी से कुल 07 नफर अभियुक्तगण
थाना रेवती से कुल 02 नफर अभियुक्तगण
थाना बांसडीह से कुल 13 नफर अभियुक्तगण
थाना बांसडीह रोड से कुल 16 नफर अभियुक्तगण
थाना सहतवार से कुल 06 नफर अभियुक्तगण
थाना मनियर से कुल 02 नफर अभियुक्तगण
थाना सिकन्दरपुर से कुल 05 नफर अभियुक्तगण
थाना खेजुरी से कुल 03 नफर अभियुक्तगण
थाना पकड़ी से कुल 05 नफर अभियुक्तगण
थाना रसड़ा से कुल 16 नफर अभियुक्तगण
थाना नगरा से कुल 08 नफर अभियुक्तगण
थाना भीमपुरा से कुल 04 नफर अभियुक्तगण
थाना उभांव से कुल 05 नफर अभियुक्तगण
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस