आजमगढ़ : साइबर फ्राड के 10,000 रूपया आवेदक को वापस।

थाना बरदहः साइबर फ्राड के 10,000 रूपया आवेदक को वापस।
पूर्व की घटनाः- दिनांक 14.06.2024 को आवेदक फैशल अहमद पुत्र नौशाद अहमद निवासी बरदह थाना बरदह आजमगढ़ के साथ USDT बेचने के नाम पर 10,000/- रूपये स्थानान्तरित करा लिया गया।
रूपया वापसी का विवरणः- आवेदक फैशल अहमद पुत्र नौशाद अहमद निवासी बरदह थाना बरदह आजमगढ़ के सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर विद्यासागर वर्मा द्वारा साइबर टीम की मदद से साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत संख्या 33106240076142 पंजीकृत किया गया। शिकातय पर कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते में 10000/- रूपये वापस कराया गया।