आजमगढ़: उपवर्ग के संगठित होने से मिलेगी राजनैतिक भागीदारी…संत गणीनाथ जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए खाद्य सुरक्षा समिति के सभापति एमएलसी गोपाल अन्जान भुर्जी!
आजमगढ़। मध्यदेशीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को जिला पंचायत कार्यालय के नेहरू हाल में संत शिरोमणि गणीनाथ जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश गुप्ता व संचालन महाराजगंज के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों ने श्री श्री 1008 संत शिरोमणि गणीनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वैश्य समाज को संगठित करने का संकल्प लिया गया। इस समारोह में मुख्य अथिति के रूप में खाद्य सुरक्षा समिति के सभापति एमएलसी गोपाल अंजान मुर्जी शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्य है हमारे समाज के धनबल से सरकारें बनती रही है लेकिन समाज को अपेक्षा के अनुरूप राजनैतिक भागीदारी नहीं मिली है। क्योंकि हम कहने को वैश्य समाज है और आपस में कई उपवर्ग में बंटे हुए है। यदि हम सब मिलकर अपनी हिस्सेदारी की बात करे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। विशिष्ठ अतिथि पीसीएफ के उपसभापति एमएलसी रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज को भाजपा का वोटर कहा जाता है पार्टी ने हमे जरूर उपसभापति बनाया है कि लेकिन जितना वैश्य समाज ने दिया है उसकी उपेक्षा समाज को अभी भी भागीदारी नहीं मिली है। वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता ने अपने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर लालगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, ऋत्विक जायसवाल, आनन्द गुप्ता, अंकित मद्धेशिया, दिनेश, राजकुमार, चन्द्रेश, राहुल, अमित गुप्ता, विनय गुप्ता, सुमेश गुप्ता, सोम, हरिओम, सुनील, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, दीपचन्द्र, मनोज, संतोष, गिरीशचन्द्र आदि लोग शामिल हुए।