आजमगढ़ : हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु दिनांक- 18.09.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना सरायमीर: हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
अवगत कराना है कि वादिनी मुकदमा अंजू पत्नी रणधीर ग्राम नन्दाव ( महराजगंज) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि मै अपने घर के बाहर शाम करीब 8 बजे बैठी थी तभी मेरे गाँव के अमित,अमन पुत्र अरविन्द पता उपरोक्त एवं इनके साथी पता खुटैली एवं संन्तोष पुत्र राम प्रसाद ग्राम असपतपुर ये लोग मनबढ एवं दबंग किस्म के लोग है मेरे घर के सामने से गाडी तेज गति से लेकर आना जाना एवं अनावश्यक हार्न बजाते है । जब मैने पूछा कि भैया हार्न इतना क्यों बजा रहे है तो मां बहन की भद्दी- भद्दी गाली देने लगे और जब मेरे पति भी मना किये तो ये लोग मिलकर हाकी एवं राड से मिलकर मारने लगे । अमित कट्टा लेकर मेरे सर पर मारा जब मेरे पति बचाने गये तो उनके सर पर हांकि से मारा मेरे पति मौके पर मरणासन( बेहोश) हो गये । मै घबडा गई तुरन्त 1090 एवं 108 एम्बुलेंस पर सूचना दिया ,एम्बुलेन्स से लेकर मुहम्मदपुर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर लेकर गयी मेरे पति की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । जिनका इलाज जिला चिकित्सालय आजमगढ में चल रहा है । दिनांक 01.09.24 को सुवह अमित, अमन के परिचित एवं सम्बन्धी जिला चिकित्सालय में पहुंच कर धमकी दे रहे थे कि सुलह समझौता कर लो नहीं तो आगे भी इससे बुरा होगा । तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 470/24 धारा -110/352/115(2)351(2)/3(5) BNS थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बनाम बनाम 1. अमित 2. अमन पुत्रगण अरविन्द पता नन्दाव (महराजपुर) थाना- सरायमीर जिला आजमगढ़ 3. करन पुत्र अज्ञात पता खुटैली थाना फूलपुर 4. संतोष पुत्र राम प्रसाद ग्राम असपतपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 5. अन्य परिचित /रिस्तेदार नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वर्णित धारा 110/351(2) बीएऩएस का लोप करते हुए धारा 109(1)/117(2)/351(3) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी हैं।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक- 18.09.2024 को उ0नि0 देवचरण सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त सन्तोष पुत्र रामप्रसाद सा0 असपतपुर थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष को नन्दाव बजारा तिराहे के पास से समय करीब 11.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की राड को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।