वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 68 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 68,72,386 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,99,158 तक जा पहुंची है।
LIVE World Coronavirus News Update:
– COVID-19 मामले 11,000 से अधिक हो जाने के बाद इराकी अधिकारियों ने कर्फ्यू को एक सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देश में कुल COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11,098 हो गई, जो कि 1,252 दैनिक संक्रमणों के रिकॉर्ड के बाद जोड़े गए थे
– रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4,58,689 तक जा पहुंचे हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताीजा आंकड़ों के मुताबिकरूस में अब तक कुल 5,725 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
– ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 6,76,601 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां 36,031 मौतें हो चुकी हैं।
– मैक्सिको में पिछले 24 घंटों में 3600 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.13 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश का COVID-19 मौत का आंकड़ा 13,500 को पार कर गया है।
– फ्रांस में कोरोना वायरस से मौत के मामले बढ़कर 29,142 तक जा पहुंचे हैं। यहां कोरोना के कारण 31 और लोगों की मौत के बाद आंकड़ा बढ़ा है। देश में कुल मामलों की बात करें तो यहां अब तक कुल 1,53,634 मामले सामने आ चुके हैं। 579 नए मामले सामने आए हैं।
– अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक कुल 19,19,430 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,09,791 तक जा पहुंचा है। यहां कुल 4,91,706 मरीज ठीक हो चुके हैं।
– दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं।इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,776 तक पहुंच गई है। वहीं यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। यहां 10,552 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 951 लोगों का इलाज चल रहा है।