थाना- कोतवालीः वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास-
अवगत कराना है कि दिनांक- 04.08.2024 को वादिनी मुकदमा सरीता सिंह पत्नी विशाल सिंह मोहल्ला कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 24.07.2024 को वादिनी की लड़की उम्र 15 वर्ष दिनांक 24-7-24 को समय करीब शाम 5 बजे घर से बिना बताए कही चली गयी है । काफी खोजबीन किया गया किंतु नही मिली पहले भी कई बार घर से जा चुकी है जिसे पुलिस सहयोग से लाया गया था। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर दिनांक 4.8.24 को मु0अ0सं0 439/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक- 09.10.2024 को उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. आकाश गौड़ पुत्र स्व0 राजेश गौड़ निवासी ग्राम भदसामानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ हाल पता चौहान भवन राहुल नगर मड्या थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष, 2. सोनी गौड़ पत्नी स्व0 राजेश गौड़ ग्राम भदसामानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ हाल पता चौहान भवन राहुल नगर मड्या ताना कोतवाली आजमगड़ उम्र 60 वर्ष 3. रेशमा खान पत्नी हैदर अली निवासी मुंशी पुरा जुलहिनिया थाना कोतवाली जनपद मऊ हाल पता चौहान भवन राहुल नगर मड्या थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को समय 12.42 बजे थाना परिसर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।