आजमगढ़ : चोरी की 02 मोटर साईकिल व अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त व एक बालअपचारी गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में ।

थाना जहानागंजः चोरी की 02 मोटर साईकिल व अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त व एक बालअपचारी गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में ।
अवगत कराना है कि दिनांक 29.10.24 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग अलग चोरी की मोटरसाइकिल से सीही की तरफ से कोइलारी होते हुये परदेशी मोड़ की तरफ आ रहे है, उनके पास अवैध तमंचा भी है जो चोरी की गयी मोटर साईकिल को ठिकाने लगाने के लिये जा रहे है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, जहा पर कुछ समय पश्चात दो अलग अलग मोटर साइकिल सवार सीही रोड की तरफ से आ रहे ब्यक्तियो को घेरकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम विवेक यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी कोढ़वा अचलपार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । दुसरा व्यक्ति एक बाल अपचारी है। दोनो को समय 16.35 बजे पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 560/24 धारा 319(2) ,318(4) ,338, 336(3), 340(2), 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त विवेक यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी कोढ़वा अचलपार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
1.मु0अ0सं0 243/22 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 560/24 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2),317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट

VIRAL88