आजमगढ़ : किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना रानी की सरायः किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
अवगत कराना है दिनांक 02.07.2023 को वादी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी रितेश सरोज पुत्र सुबई उर्फ सुबाष व उसके परिवार वाले साजिश के तहत वादी मुकदमा की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर दि0 1/07/023 को समय करीब 02 बजे बाजार से ही लेकर भाग गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 223/23 धारा 363/366/120बी भादवि बनाम रितेश सरोज आदि पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. गोपालजी द्वारा सम्पादित की जा रही है । दौरान विवेचना पीड़िता की बरामदगी व बयान के आधार पर धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 30.10.2024 को व.उ.नि. गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रितेश सरोज पुत्र सुबई उर्फ सुबाष निवासी चूहड़पुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र 21 वर्ष को चेकपोस्ट तिराहे पर समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।

Slot
VIRAL88