थाना कोतवालीः PCR में आये अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद।
पूर्व की घटना:-
अवगत कराना है कि वादी संजय यादव पुत्र सजनू यादव निवासी हर्रा की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 15.10.2024 सांय काल 5 बजे मेरा भाई करन यादव अपने साथी निखिल चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी शेखपुरा कोतवाली आजमगढ़ व हर्ष चौरसिया पुत्र अनिल चौरसिया निवासी हर्रा की चुंगी कोतवाली आजमगढ़ के साथ अपने बुलेट बाईक से बद्दोपुर की तरफ जा रहा था जहां रास्ते मे उसे अमन सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह , निवासी दौलतपुर आजमगढ़ व रोशन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी R.T.O आफिस के पास आजमगढ़ व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ अपने मो0न0 – से करन यादव को फोन करके बद्दोपुर बुलाया , जहां जाते समय रास्ते मे ही अमन सिंह ने अपने साथियो के साथ करन की गाडी रोक कर करन के सीने मे गोली मार दी । जिससे करन घायल होकर नीचे गिर पडा । जिसे उसके दोस्तो की सहायता से ईलाज हेतू बेदांता अस्पताल लक्षिरामपुर लाया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 582/24 धारा 109/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरण –
उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे द्वारा आज दिनांक – 30/10/2024 को जिला कारागार आजमगढ़ में निरुद्ध अभियुक्त अमन सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह नि. दौलतपुर थाना सिधारी आजमगढ़ का PCR प्राप्त करते हुए पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर अभियुक्त उपरोक्त को लाकर अभियुक्त के निशानदेही पर बाग लखराव पुल के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।





