नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में किये जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 83 दिन बाद रविवार से फिर से शुरू करने से कीमतों में यह इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब बढ़त के साथ 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। वहीं, डीजल बढ़त के साथ 70.59 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।