TV 20 news ll थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज के संयुक्त टीम द्वारा धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 50,000/-रु0 (पचास हजार रुपये) के पुरस्कार घोषित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

*थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।*

 

*थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज के संयुक्त टीम द्वारा धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 50,000/-रु0 (पचास हजार रुपये) के पुरस्कार घोषित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज के संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना पर कि मु0अ0सं0 126/24 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त व 50,000/-रु0 (पचास हजार रूपये) का पुरस्कार घोषित अभि0 आशीष जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी ग्राम हबुसा मोड थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज सोहांसा मिश्रांस गेट पर खडा है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । उक्त सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ यूनिट प्रयागराज व थानाध्यक्ष मय महराही मय मुखबिर खास को साथ लेकर अपने अपने सरकारी वाहनो से सोहांसा मिश्रान गेट तरहटी रोड पहुचे तो मुखविर खास ने इशारा करके बताया कि साहब काले रंग की लोवर व टीशर्ट पहने हुए जो व्यक्ति खडा है वह वही व्यक्ति है वह पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम द्वारा घेर कर गिरफ्तार करके थाना हाजा लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक-07.11.2024 को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*

1.आशीष जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी ग्राम हबुसा मोड थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज।

 

*अपराधिक इतिहास—*

1.मु0अ0सं0 126/24 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0 291/2023 धारा 328/379/411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।

3.मु0अ0सं0 320/2023 धारा 307/411 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1.उ0नि0 संतोष कुमार पाठक ( थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

2.उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ यूनिट प्रयागराज ।

3.उ0नि0 संजय कुमार सिंह एसटीएफ यूनिट प्रयागराज ।

4.हे0का0 प्रभन्जन पाण्डेय, हे0का0 रोहित सिंह, हे0का0 अजय यादव , हे0का0 सोनू यादव एसटीएफ यूनिट प्रयागराज ।

5.हे0का0 जितेन्द्र देव पाण्डेय, का0 पंकज मिश्रा, का0 विक्रात सैनी, म0का0 अल्का द्विवेदी थाना मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर ।