बलिया में छठ महापर्व के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने किया सूर्य पूजा, शांति और समृद्धि की कामना
- पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर ने सपरिवार मनाया छठ महापर्व, सूर्य उपासना कर बलियावासियों की सुख-समृद्धि की की प्रार्थना
पुलिस अधीक्षक बलिया ने सपरिवार मनाय छठ महापर्व-
लोक आस्था प्रकृति प्रेम पवित्रता सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा सपरिवार रामलीला मैदान बलिया में सम्मलित होकर बलियावासियों के साथ छठ महापर्व मनाये व सूर्य भगवान को अर्घ देकर बलियावासियों की जीवन में सुख-समृद्धि व शान्ति के लिए छठी मैय्या से प्रार्थना किये ।