Ballia: प्रभारी निरीक्षक बनी 12वीं की छात्रा ने समाधान दिवस पर सुनी लोगों की फरियादें, सम्बन्धित को दिया त्वरित कार्यवाही के निर्देश
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत क्षेत्राधिकारी बैरिया व प्रभारी निरीक्षक बैरिया द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के 12वीं की छात्रा कुमारी रश्मि सिंह को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रभारी निरीक्षक बनी 12वीं की छात्रा ने समाधान दिवस पर सुनी लोगों की फरियादें, सम्बन्धित को दिया त्वरित कार्यवाही के निर्देश।
आज दिनांक 09.11.2024 को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी) के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के थाना बैरिया पर क्षेत्राधिकारी बैरिया व प्रभारी निरीक्षक बैरिया द्वारा 12वीं की छात्रा कुमारी रश्मि सिंह को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया की छात्राओं को अध्यापकगणों के माध्यम से थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया द्वारा बुलाया गया तथा 12वीं की छात्रा को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। तथा समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया बनी 12वीं की छात्रा रश्मि सिंह ने लोगों की फरियादें सुनी और सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया एवं थानें की मिशन शक्ति टीम द्वारा समस्त छात्राओं को थाना के कार्यप्रणाली थाना के रजिस्टर तथा मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के सम्बन्ध में मिशन शक्ति अभियान, महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।