TV20NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी

प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 नवम्बर– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ श्री राहुल विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक-01 जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक-29 अक्टूबर 2024 को अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत कर दिया गया है, जिसके उपरान्त दिनांक-29 अक्टूबर 2024 से दिनांक-28 नवम्बर 2024 तक दावें/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक-09, 10 नवम्बर, 2024 तथा 23, 24 नवम्बर, 2024 को अभियान की तिथियां निर्धारित है, जिसमें बी०एल०ओ० अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील किया है कि विशेष अभियान की तिथि-09, 10 नवम्बर, 2024 एवं 23, 24 नवम्बर, 2024 को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर पदाभिहित अधिकारी/बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध वोटर लिस्ट का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकतानुसार फार्म भरकर अपना नाम पंजीकृत/आवश्यक संशोधन/शिफ्टिंग हेतु दावें/आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृतक/डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम नामावली से निकाले जाने हेतु फार्म-7 एवं निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, डुप्लीकेट पहचान-पत्र प्राप्त करने एवं निवास परिवर्तन हेतु फार्म-8 भर सकते हैं।
उक्त सभी फार्म बी०एल०ओ० के पास, मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है अथवा टवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक-28 नवम्बर 2024 तक बी०एल०ओ० के पास, तहसील कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपस्थित होकर वोटर लिस्ट का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार दावें/आपत्तियां प्रस्तुत कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करायें।