Mirzapur:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा उप-निर्वाचन आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया गया संदेश

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में विधानसभा उप-निर्वाचन(मझवा-397) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस व पीएसी बल के साथ क्षेत्र में किया गया एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च, आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया गया संदेश —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ विधानसभा उप-निर्वाचन(मझवां-397) को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रुप से भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना को0देहात, चील्ह, कछवां, पड़री, विन्ध्याचल व मड़िहान क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया । उक्त फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन के दौरान थाना स्थानीय पुलिस बल अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस व पीएसी बल के साथ क्षेत्र के सामप्रदायिक, राजनैतिक, संवेदनशील, क्रिटिकल/बल्नरेबिल से चिह्नित क्षेत्रों, बाजारों/भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया । जहाँ अराजक/असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया गया वहीं आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे वार्ता कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया ।