Ballia:बलिया पुलिस द्वारा 13 अदद पाउच में करीब 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 13 अदद पाउच में करीब 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो नं0. UP60Q6312 के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री वीक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 11.11.2024 को थाना सिकन्दरपुर प्रभारी श्री निरीक्षक विकास चन्द्र पाण्डेय मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखवीर की सूचना पर कस्बा सिकन्दरपुर से एक नफर अभियुक्त सोनू प्रजापति पुत्र कमलेश प्रजापति सा0 लक्ष्मीपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को समय 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 13 अदद पाउच मे करीब 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो नं0. UP60Q 6312 बरामद हुआ जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 353/24 अन्तर्गत धारा 60 Ex.Act. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग
1. 1.मु0अ0सं0 353/24 अन्तर्गत धारा 60 Ex.Act. थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. सोनू प्रजापति पुत्र कमलेश प्रजापति सा0 लक्ष्मीपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 121/24 धारा 60(1),60(2) Ex Act थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विकास चन्द्र पाण्डेय थाना सिकन्दरपुर, बलिया मय फोर्स
2. नि0अ0 श्री नरेश कुमार मलिक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया मय फोर्स