इटावा पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि सर्फारा कारोबारी मुकेश वर्मा ने दो शादियां की थीं, पहली पत्नी का शादी के दो साल बाद कैंसर से निधन हो गया था। मुकेश वर्मा की बड़ी बेटी भव्या वर्मा पहली पत्नी की बेटी थी। वहीं दूसरी पत्नी रेखा वर्मा से एक बेटी काव्या वर्मा और एक बेटा अभिष्ट वर्मा थे। मुकेश वर्मा दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था, जिसकी वजह से आठ से 10 दिन में घर से आना-जाना रहता था। मुकेश दिल्ली से माल लेकर ज्वेलरी सामान के थोक व्यापारियों को देने का काम करता था। इस कांड के पीछे की वजह पूछने पर मुकेश वर्मा के भाई ने कहा कि हम नहीं जानते ऐसा क्यों किया या हुआ?