TV 20 news ll Azamgarh,उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा संचालित
प्रेस नोट
आजमगढ़ 12 नवम्बर– उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण के समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब् फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर की गयी है, जिनका चयन ई-लाटरी के माध्यम से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 14 नवम्बर 2024 दिन- शुक्रवार को 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न करायी जायेगी।
जनपद के जिन कृषकों द्वारा कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब् फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग किया गया है, उन सभी किसानों से अपील है कि वह दिनांक 14 नवम्बर 2024 दिन- बृहस्पतिवार को 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में होने वाली ई-लाटरी में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-12.11.2024——–