TV20NEWS || AZAMGARH : सरायमीर थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज जलाए, पुलिस ने शुरू की जांच
ब्यूरो रिपोर्टआजमगढ़
सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव स्थित हनुमान स्मारक शिक्षण संस्थान में जंगला तोड़कर अंदर घुसे शरारती तत्वों ने बुधवार की बीती रात में अंदर दाखिल होकर प्रधानाचार्य कक्ष में आलमारी में रखें रखें बच्चों के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की करीब 49 मार्कशीट 11 स्कालर रजिस्टर व दाखिला फार्म को जलाकर राख कर दिया विद्यालय में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे ना ही कोई सुरक्षा गार्ड वहां पर तैनात था गुरुवार की सुबह में साफ सफाई करने वाली दाइ अनारा द्वारा चाबी लेकर के अंदर आफिस खोलने के गई जैसे ही प्रधानाचार्य कक्ष खोला तो अंदर बहुत से कागजात को जला हुआ देख आवाक रह गई तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र को दिया मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य ने देखा तो जरूरी बच्चों के कागज जले पड़े थे और जंगला बाहर से टूटा था माना जा रहा है कि जंगले को तोड़कर शरारती तत्व अंदर घुसें होंगे उसके बाद तत्काल सूचना डायल 112 को व सरायमीर पुलिस को सूचना दी मौके पर दो सब इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी पहुंचकर मौके पूरी घटना की जानकारी ली वहां पर सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि विद्यालय में रखे गए मार्कशीट वह जरूरी कागज जले हैं इसमें हर पहलू से जांच की जा रही है वहीं पर प्रधानाचार्य ने बताया कि मेरी किसी से ऐसी दुश्मनी नहीं है कि मेरे विद्यालय पर ऐसी हरकत कर दी गई है अब देखना है कि इसमें कौन लोग शामिल हो सकते हैं वहीं पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देने की बात प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया