BALLIA : पुलिस अधीक्षक बलिया व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन के आर.डी त्रिपाठी हाल में पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश 

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक-14.11.2024

पुलिस अधीक्षक बलिया व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन के आर.डी त्रिपाठी हाल में पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधि0/कर्म0गण की ब्रीफिंग की गयी ।

जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधि0/कर्म0गण रहे मौजूद ।


आज दिनांक-14.11.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व तथा ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा तथा समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधि0/कर्म0गण के साथ पुलिस लाइन बलिया के आर.डी त्रिपाठी हाल में ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी । जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एवं दक्षिणी द्वारा सभी ड्यूटी के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया ।

बलिया पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं । पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाटों का निरीक्षण किया जा चुका है । स्नान में घाटों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत SDRF टीम, स्थानीय नाविकों/गोताखोरों की तैनाती की गयी है । यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन किया गया है । सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगभग एक हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है । स्नान घाट की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, एस.डी.एम सदर श्री अत्रेय मिश्रा , क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह यादव, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष यादव, प्र0नि0 कोतवाली सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot