TV 20 NEWSll AZAMGARH,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित
प्रेस नोट
आजमगढ़ 16 नवंबर– समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन/निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड परिसर कोयलसा, आजमगढ़ में विकास खण्ड अतरौलिया के-24, कोयलसा के-19 एवं तहबरपुर के-19 अर्थात कुल-62 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, श्री हरीश तिवारी, जिला महामंत्री भा0ज0पा0, श्री प्रिन्स सिंह, मण्डल अध्यक्ष, भा0ज0पा0, श्री मनोज सिंह, मण्डल महामंत्री, भा0ज0पा0, श्री मनोज यादव, ब्लाक प्रमुख, कोयलसा, श्री सागर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, कोयलसा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.11.2024——–