TV20 NEWS || AZAMGARH, पल्हनी में शादी समारोह में वृक्षारोपण, सफाई कर्मचारियों ने भेंट किया पौधा

वृक्ष लगाना मनुष्य का दायित्व बनता है शादी विवाह का कार्यक्रम इस समय जोर- शोर से चल रहा है जहां-जहां कार्यक्रम होता हैग्रामीण सफाई कर्मचारी पहुंचते हैं वहां एक पौधा भेंट करते हैं उसके बाद वहां पौधा लगाया जाता है आज दिनांक 17 नवंबर 2024 को विकासखंड पल्हनी में अटैचमेंट कर्मचारी अनिल कुमार जी के बहन की शादी में उनके पैतृक आवास बभनौली पहुंचकर पौधा भेंट किया गया उनके घर के सामने चितवन का पौधा लगाया गया।
जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि हमारे साथी किसी भी कार्यक्रम में जाते हैं तो पौधा भेंट करते हैं पौधा लगाते हैं और कर्मचारियों को जागरुक करते हैं पौधे के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए।
की पुरानी पेंशन हम लोगों की बुढ़ापे की लाठी है उसे लागू किया जाए और वृक्ष लगाए और बचाये गुलाब चौरसिया ने बताया कि सरकार ने जो हमें दायित्व दिया है उस दायित्व पर खरा उतारने का काम कर रहे हैं ग्राम वासियों को जागरुक कर रहे हैं अपने घर के आसपास एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहे हमें ऑक्सीजन मिलता रहे।
हमारा लक्ष्य अपना जनपद हरा-भरा रहे दिन रविवार को पूरे जनपद में कहीं ना कहीं वृक्षारोपण किया जाता है ।
वृक्ष लगाओ पुरानी पेंशन लागू करो माननीय प्रधानमंत्री जी से माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी मांगों को मांगते हुए बुढ़ापे के लाठी पुरानी पेंशन लागू होना चाहिए सुनील सिंह ने बताया कि पौधा लगाने से हमें हमारे परिवार को हमारे देशवासियों को ग्राम वासियों को सुरक्षा प्रदान करता है एक कदम वृक्षारोपण की ओर आज के वृक्षारोपण में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया कार्यालय सचिव सुनील सिंह सेक्टर प्रभारी संजय कुमार जुलाई प्रसाद विनोद राम जगदीश राम आदि लोग मौजूद रहे।
बभनौली विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot