*TV20 NEWS || GORAKHPUR || वॉटसएप डीपी से पान मसाला व्यापारी से फ्रॉड, साइबर ठगों ने 2.9 करोड़ का लगाया चूना!*

गोरखपुर के बड़े व्यापारी और शुद्ध प्लस ग्रुप के मालिक को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बनाते हुए करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। ठगों द्वारा व्यापारी की कंपनी के जनरल मैनेजर को व्हाट्सएप मैसेज कर अकाउंट पर दो करोड़ 90 लाख रुपए ट्रांसफर की बात कही। मैनेजर ने मलिक का आदेश मानते हुए पैसा ट्रांसफर कर दिया। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शहर में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। साइबर और ऑनलाइन ठगी अब आम लोगों तक ही सीमित नहीं रही, इसके शिकार बड़े-बड़े व्यापारी और कार्पाेरेट घराने के लोग भी हो रहे हैं। शुक्रवार को ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब शहर के सबसे बड़े व्यापारी और शुद्ध प्लस कंपनी के ओनर अमर तुलस्यान भी ठगी का शिकार हो गये। उनके जनरल मैनेजर के व्हाट्सएप नंबर पर अमर तुलस्यान की लगी फोटो वाले नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया की तत्काल एक करोड रुपए नीचे लिखे अकाउंट पर ट्रांसफर कर दो।
मालिक का आदेश मानते हुए जनरल मैनेजर रमेश कुमार ने तत्काल एक करोड रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ देर बाद ही दोबारा मैसेज आता है कि एक करोड़ 90 लाख रुपए और ट्रांसफर करने हैं। इस बार अकाउंट नंबर दूसरा था। मैनेजर ने तुरंत वह राशि भी उक्त अकाउंट पर ट्रांसफर कर दी। 2 करोड़ 90 लाख ट्रांसफर करने के बाद, मैनेजर की मुलाकात मालिक तुलस्यान से हुई तो मलिक सहित मैनेजर के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। मालिक का कहना था कि मेरे द्वारा किसी भी अकाउंट पर कोई पैसा ट्रांसफर नहीं कराया गया है। तत्काल इसकी सूचना साइबर थाने को दी गई, पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए उक्त खातों और नंबरों की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में साइबर क्राइम एसपी का कहना है कि शुद्ध प्लस कंपनी के जनरल मैनेजर रमेश कुमार द्वारा FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो खातों में से एक खाते में बचे 45 लाख की धनराशि फ्रीज करा दी है। संबंधित बैंक से डिटेल मांगी जा रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।