*TV 20 NEWS || AZAMGARH || बिलरियागंज: वांछित अभियुक्त हंसा प्रसाद गिरफ्तार,विवाद के बाद हंसा प्रसाद ने राजू सरोज को किया घायल, गिरफ्तारी हुई*
06. थाना बिलरियागंजः वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
अवगत कराना है कि दिनांक 20.11.24 को विपक्षी हिस्से बटवारे के विवाद को लेकर विपक्षी हंसा प्रसाद पुत्र स्व0 बाढू टाडी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ द्वारा आवेदिका के पति राजू सरोज को गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्के से मारना पीटना तथा वाये कान को दाँत से काटकर अलग कर दिया गया, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 402/2024 धारा 115(2)/ 118(2) / 352 बीएनएस पंजीकृत हुआ है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक- 20.11.2024 को उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हंशा प्रसाद पुत्र स्व0 बाढू पासवान ग्राम ताड़ी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 56 वर्ष को समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।