TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना जीयनपुरः- किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

*थाना जीयनपुरः- किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*

*पूर्व की घटना/इतिहास–*

दिनांक 07.03.2024 को वादी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी की पुत्री जो दिनांक 04.03.2024 को परीक्षा देने गयी थी लेकिन परीक्षा देकर वापस घर नहीं आयी जिसके आधार पर मु0अ0स 087/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता के बयान के आधार पर अभियुक्त बालकिशन अहिरवार पुत्र गनपत अहिरवार निवासी इटवाँ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश का नाम प्रकाश मे आया तथा धारा 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी।

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः–*

आज दिनांक 21.11.2024 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त बालकिशन अहिरवार पुत्र गनपत अहिरवार निवासी इटवाँ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश उम्र करीब 39 वर्ष को कस्बा जीयनपर बस स्टैण्ड के पास से समय करीब 13.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

*पंजीकृत अभियोगः-*

मु0अ0स0 363 बढ़ोतरी धारा 376 व 4(2)पाक्सो एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. उ0नि0 जाफर खान मय हमराह थाना जीयनपुर आजमगढ़।