TV 20 NEWSll BALLIA, थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास से सम्बन्धित फरार चल रहे 02 नफर वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी धारा 84 BNSS की कार्यवाही
*प्रेस नोट-जनपद बलिया*
*दिनांक-21.11.2024*
*थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास से सम्बन्धित फरार चल रहे 02 नफर वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी धारा 84 BNSS की कार्यवाही ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत आज दिनांक-21.11.2024 को थाना हल्दी जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0-190/24 धारा 115(2),109,352,351(3) बी.एन.एस से संबंधित 02 नफर *अभियुक्त 1. अंकित यादव पुत्र कृष्ण यादव 2. राहुल यादव पुत्र हरेराम यादव निवासीगण गायघाट थाना हल्दी जिला बलिया* के विरुद्ध धारा 84 BNSS की कार्यवाही की गयी ।
अवगत कराना है कि उपरोक्त 02 नफर वांछित अभियुक्त जो निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं । जिस पर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 84 BNSS के तहत उद्घोषणा की गयी तथा उपरोक्त अभियुक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष हल्दी श्री मिथिलेश कुमार, विवेचक उ0नि0 श्री नीरज कुमार, उ0नि0 संदीप कुमार, हे0का0 राकेश पाल का0 अभय सिंह अन्य पुलिस कर्मचारीगण थाना हल्दी जनपद बलिया मौजूद रहें ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*