*TV 20 NEWS || LUCKNOW: फर्जी आईपीएस साथी संग गिरफ्तार, अधिकारियों पर दबाव बनाकर करता था मनमाफिक काम!*
लखनऊ। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। फर्जी आईपीएस अधिकारी खुद को मणिपुर 1979 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए डीजी रैंक से रिटायर बताता था। अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने मन माफिक काम कराता था। इस फर्जी अधिकारी के मंसूबे इतने ऊंचे थे कि यह केंद्र सहित अन्य राज्यों और मंत्रालय में भी फोन करके बात करता था। साथ ही खुद को रिटायर बताते हुए सेवारत अधिकारियों को बड़े-बड़े होटलों मे डिनर कराता था। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने अनिल कटियाल नाम के फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने दूसरे आरोपी विनोद कपूर को कभी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के ऊपर इंदिरापुरम थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। दोनों ही आरोपी बड़े शातिर हैं जिसमें अनिल कटियार खुद को 1979 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए पुलिस को फोन करके कहता था कि वह मणिपुर बेंच का आईपीएस अधिकारी है। जो आईबी में नियुक्त रहने के अलावा वर्तमान में गृह मंत्रालय में सलाहकार के रूप में काम कर रहा है। इसके साथ ही दूसरे आरोपी विनोद कपूर की मदद करने के उद्देश्य से आरोपी ने 14 नवंबर को डीसीपी पीआरओ कार्यालय को फोन करने के बाद पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा के सरकारी मोबाइल नंबर पर दो बार फोन करके पुलिस पर दबाव बनाया था। इंदिरापुरम पुलिस को आजीवन कारावास की सजा का मुकदमा लिखवाने की धमकी भी फोन पर दी थी। इस संबंध में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी अनिल कटियाल मूल रूप से नई दिल्ली का निवासी है। आरोपी के पिता स्वर्गीय चेतराम कटियाल एक आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं और आरोपी अनिल कटियाल की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा सेंट कोलंबस स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कॉलेज में हुई। अनिल कटियाल ने 1979 में यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमें उसे असफलता मिली। इसके बाद उसने एक बार फिर 1979 में पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए यूएसए चला गया और 1980 में पीएचडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आ गया।