*TV20 NEWS || BHADOHI: जनपद के रास्ते गौ-तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही*
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-22.11.2024
◆जनपद के रास्ते गौ-तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆थाना औराई की दो अलग-अलग पुलिस टीमों को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆दो पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 05 राशि गोवंश के साथ गौ तस्करों के गिरोह के कुल-05 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
◆गौ-तस्करों केे विरुद्ध अभियोग दर्ज, की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में गौ-तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में दिनांक-21/22.11.2024 की रात्रि में थाना औराई की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछा करते हुए कोठरा ओवरब्रिज के पूर्वी छोर व एचपी राधिका पेट्रोल पम्प के पास से दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध हेतु जनपद के रास्ते बिहार ले जाए जा रहे 05 राशि गोवंश जिंदा के साथ गौ-तस्करों के गिरोह के कुल-05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा गौ तस्कर तथा बरामदशुदा गोवंश व वाहनों को कब्जे लेते हुए गौ तस्करों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-281/2024 व मु0अ0सं0-282/2024 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरोह के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा गौ-तस्करों का नाम व पता-
1.सूबेदार यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव निवासी लक्षागृह थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 29 वर्ष
2.धर्मराज यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी लक्षागृह थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष
3.रविकांत मिश्रा पुत्र शिवकांत मिश्रा निवासी लक्षागृह थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 31 वर्ष
4.मनीष तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी निवासी लक्षागृह थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष
5.आनंद तिवारी उर्फ सोनू पुत्र रामपूजन तिवारी निवासी लक्षागृह थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी-
दो पिकअप वाहनों में कुल-05 राशि गोवंश जिंदा बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमें-
टीम-01
उप निरीक्षक वीरेंद्र नाथ यादव, मुख्य आरक्षी दुलारे लाल, मुख्य आरक्षी सूरज सोनकर व आरक्षी विवेक यादव थाना औराई जनपद भदोही
टीम-02
उप निरीक्षक रामदुलार यादव, मुख्य आरक्षी बलिराज, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार तिवारी व मुख्य आरक्षी रामबली यादव थाना औराई जनपद भदोही