आज़मगढ़-जे एन यू में छात्रों पर हमला से आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा के पास किया सत्याग्रह

संवाददाता- शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तेज बहादुर यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में जेoएनoयू o में फीस वृद्धि के विरोध में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे छात्रों के ऊपर हमले के विरोध में महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर सत्याग्रह किया और रामधुन गायी तेज बहादुर यादव ने कहा कि जेo एनo यूo में फीस वृद्धि के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलनरत छात्रों पर प्रतिष्ठित शिक्षकों के ऊपर ए बी वी पी बाहर से बुलाए गए सैकड़ो नकाबपोश गुंडों ने लाठी-डंडे लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दीजिए जिसमें लगभग 25 छात्र बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही और नकाबपोश गुंडों को गिरफ्तार नहीं किया गया|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot