एस.पी. बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा बलिकाओं के आत्मरक्षार्थ (ऑपरेशन आत्मरक्षा) के तहत चलाया गया 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।
बलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आत्मरक्षा के तहत GGIC इण्टर कालेज में छात्राओं को 04 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला प्रशिक्षक द्वारा दी गई Basic Punch & Block, UAC (Un Armed Combat Training), Three kick, Self Defence, Fighting( Single Fight & Group Fight) की ट्रेनिंग ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं/छात्राओं की रक्षा सुरक्षा के दृष्टिगत “ऑपरेशन आत्मरक्षा” अभियान के अन्तर्गत आयोजित 04 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19.11.2024 से दिनांक 22.11.2024 तक बालिकाओं/छात्राओं को जागरुक करने हेतु GGIC स्कूल बलिया में आयोजित किया गया ।
उक्त 04 दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला के अन्तर्गत–
प्रथम दिवस –
प्रथम दिवस पर GGIC की छात्राओं को प्रशिक्षिका निक्की यादव व प्रशिक्षक कमल यादव द्वारा UAC ट्रेनिंग जुडो, कराटे की ट्रेनिंग देकर आत्मरक्षा संबंधी ट्रेनिंग दी गयी । ट्रेनिंग में विशेष रूप से यदि कोई बालिका अकेले निहत्थे हो तो वह अपनी आत्मरक्षा कैसे करें, सड़क पर चलते हुए अथवा खड़े होकर या बैठी हो तो किस प्रकार से अपना बचाव करें तथा विरोधी पर अटैक पर उसे परास्त कर सकें, के बारे में विस्तृत रूप से जुडो, कराटे आदि की ट्रेनिंग दी गयी, तथा निर्भिक होकर कठिनाइयों का सामना करने तथा निडर होकर कोई भी परेशान/छेड़छाड करता है तो उसकी शिकायत करने हेतु जागरूक किया गया ।
द्वितीय दिवस-
आपरेशन आत्मरक्षार्थ के द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षिका व प्रशिक्षक के द्वारा छात्राओं कों 03 KICK TRAINING सिखलायी के अन्तर्गत विशेष परिस्थतियों में अपने बचाव हेतु फ्रंट किक, राउण्ड किक, साइड किक के बारें जागरुक किया और साथ ही साथ अभ्यास भी करवाया गया । और शरीर के वल्नरेबल ( संवेदनशील) अंगों के बारे में परिचय देते हुए अभ्यास करवाया गया ।
तृतीय दिवस-
आपरेशन आत्मरक्षार्थ के तृतीय दिवस प्रथम दिवस व द्वितीय दिवस कार्यशाला का अभ्यास करवाते हुए व्यक्तिगत सुरक्षा के टेक्निक के बारे में सिखलायी दी गयी । तृतीय कार्यशाला में सेल्फडिफेंस टेक्निक के अन्तर्गत WITH ARM & WITHOUT ARM के बारे में जागरुक कर अभ्यास करवाया गया ।
चतुर्थ दिवस-
आपरेशन आत्मरक्षार्थ के 04 दिवसीय कार्यशाला के अन्तिम दिवस पर GGIC स्कूल की बालिकाओं/छात्राओं को फाइटिंग ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से लड़ने का अभ्यास करवाया गया तत्पश्चात ग्रुप फाइट के बारे में जागरुक कर आत्मसुरक्षा का अभ्यास करवाया गया ।
तत्पश्चात छात्राओँ/बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व आत्मरक्षार्थ संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, प्रधानाध्यपिका श्रीमती रजनी श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ श्री अंशुमान यदुवंशी, म0उ0नि0 दुर्गावती देवी और प्रशिक्षका निक्की यादव व अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहें ।