*TV 20 NEWS || AZAMGARH: आजमगढ़: चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, साहिल यादव का नाम भी आया सामने*
थाना गम्भीरपुरः चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
➡अवगत कराना है कि दिनांक 17.11.2024 को वादी आनन्द यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम पिपरी पोस्ट विनापारा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 16.11.24 को रात करीब 9 बजे अपनी बाईक स्प्लेंडर जिसका नं.UP 50 AR **, से रामकेश यादव निवासी सिंघड़ा थाना क्षेत्र गम्भीरपुर में लड़की की शादी में जाने एवं भोजन करके समय 9.30 बजे वापस आने पर आवेदक की बाईक स्प्लेंडर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी, के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 420/2024 धारा 303(2) BNS,बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 23.11.2024 को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त आसिफ पुत्र अख्तर अली निवासी वार्ड न0 10 कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी गये 01 मोटरसाइकिल के साथ से सम्बंधित चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ छाऊं धऱनीपुर विषया मोड़ से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के बयान से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त साहिल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना गमभीरपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(3) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।