*प्रेस विज्ञप्ति*
*जनपद भदोही*
दिनांक 24.11.2024
*◆थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता*
*◆विगत दिनों जनपद के थाना ऊंज, सुरियावां व ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण*
*◆बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चोर व चोरी का माल खपाने वाले कबाड़ी सहित दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे*
*◆कब्जे से थाना ज्ञानपुर अन्तर्गत सिंहपुर एयरटेल टावर से सम्बंधित चोरी की 24 अदद मोबाइल टावर बैटरी, बैटरी चोरी के बिक्री का शेष ₹68,400/- नगद, एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त औजार व बिना नंबर ऑटो बरामद*
*◆बरामदशुदा नगदी थाना सुरियावां व ऊंज क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 24-24 अदद कुल-48 अदद मोबाइल टावर बैटरी के बिक्री का शेष पैसा*
*◆गिरोह में शामिल अभियुक्तों के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा किया जा रहा प्रयास*
*घटनाक्रम-*
विगत दिनों जनपद के थाना ऊंज अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर साहनी स्थित मोबाइल टावर, व थाना सुरियावां अंतर्गत ग्राम ख्योंखर इण्डस मोबाइल टावर व थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत एयरटेल मोबाइल टावरों से 24-24-24 अदद मोबाइल टावर बैटरी चोरी की घटनाओं के संबंध में टावर सुरक्षा के सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर श्री शैलेश यादव से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्समय ही क्रमशः थाना ऊंज पर मु0अ0सं0-78/2024 धारा-303(2) बी.एन.एस. व थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0-123/2024 धारा-303(2),324(2) बी.एन.एस. व थाना ज्ञानपुर पर मु0अ0सं0-133/2024 धारा-303(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर उपरोक्त चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-23/24.11.2024 की रात्रि में थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान गिरधरपुर मोबाइल टावर के पास से मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के शातिर चोर जितेंद्र पाण्डेय पुत्र श्याम नारायण पाण्डेय निवासी कौलापुर उर्फ बैराजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से थाना ऊंज व सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से क्रमशः 24-24 अदद (कुल-48 अदद) बैटरी चोरी के उपरांत बेचा गया *₹68,400/- नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर* बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उपरोक्त घटनाओं में अभियुक्त के एक अन्य साथी व कबाड़ी का काम करने (चोरी की बैटरी खरीदने) वाले अभियुक्त की संलिप्तता प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गोपीगंज अंतर्गत ग्राम विहरोजपुर मार्ग पर ऑटो सवार एक अन्य अभियुक्त जयप्रकाश बिंद उर्फ नेता पुत्र भगवान दास निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष (कबाड़ी) को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर एयरटेल मोबाइल टावर से चोरी की गई *24 अदद बैटरी तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त औजार व बिना नम्बर ऑटो बरामद* किया गया है। मौके से अभियुक्तों का एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ज्ञानपुर, ऊंज व सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत *कुल-03 अभियोगों* का सफल अनावरण करते हुए नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में धारा- 317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी सहित अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अन्य आपराधिक घटना में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता*-
1.जितेंद्र पाण्डेय पुत्र श्याम नारायण पाण्डेय निवासी कौलापुर उर्फ बैराजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष
2.जयप्रकाश बिंद उर्फ नेता पुत्र भगवान दास निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष (कबाड़ी)
*बरामदगी*
1.बैटरी चोरी के उपरांत बेचा गया ₹68,400/- नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
2.चोरी की कुल-24 अदद बैटरी तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त औजार व बिना नम्बर ऑटो बरामद
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*-
श्री अरुण कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर, उप निरीक्षक मो0 शकील खॉं, मुख्य आरक्षी नफीस अहमद, मुख्य आरक्षी मंगरु यादव व आरक्षी अमृतांशु गौतम थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही