TV 20 NEWSll BHADOHI, जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
*प्रेस विज्ञप्ति*
*सराहनीय कार्य, जनपद भदोही*
दिनांक-24.11.2024
*◆जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही*
*◆थाना औराई पुलिस टीम को मिली सफलता*
*◆अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*◆अपराध करने के फिराक में था आरोपी*
*◆गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की, की जा रही जांच*
जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधों के रोकथाम व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में दिनांक-23/24.11.2024 की रात्रि में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्त राजेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र स्व0 ओमनारायण अग्रवाल निवासी खरहट्टी मोहाल कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल पता काशीराम आवास विकास भवन थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष को पुरुषोत्तमपुर तिराहा के पास से *एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर* के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-286/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम व पता*
राजेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र स्व0 ओमनारायण अग्रवाल निवासी खरहट्टी मोहाल कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल पता काशीराम आवास विकास भवन थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगी*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
उ0नि0 वीरेंद्र नाथ यादव, मुख्य आरक्षी रामबली यादव व मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार तिवारी थाना औराई जनपद भदोही