*TV 20 NEWS || AZAMGARH: जीयनपुर पुलिस ने अवैध शिकार गतिविधियों को रोकने के लिए 03 एयर गन की जब्ती की, ग्रामीणों को आगाह किया गया*

अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा प्रतिबन्धित (साइबेरियन) पक्षियों के शिकार करने वाले की गिरफ्तारी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में दिनांक- 17.11.2024 को थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा 05 प्रतिबंधित जीवित पक्षियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।
➡दिनांक- 18.11.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा पुलिस चौकी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर आस-पास के गांव के ग्राम प्रधान, सभासदो एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों को चौपाल के माध्यम से प्रवासियों पक्षियों को किसी भी हालत में मारने का आग्रह के साथ आगाह भी किया गया। विदेशी पक्षियों के शिकार हेतु शिकारी जाल, गनशार्ट, लाइसेंसी असलहें, गैर अलाइसंससी असलहे का प्रयोग करते है। चेतावनी दी गयी कि प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
➡जिसके क्रम में आज दिनांक- 25.11.2024 को थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा 03 एयर गन को थाना स्थानीय पर जमा कराया गया है।