TV20 NEWS*||*AZAMGARH समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की तारीखें संशोधित कीं
आजमगढ़ 25 नवम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 09-10) छात्रवृत्ति योजना में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत किया गया है।
उन्होने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना है। दिनांक 17 फरवरी 2025 तक पी0एफ0एम0एस0 से छात्रों का वेलिडेशन किया जायेगा। दिनांक 10 जनवरी 2025 तक कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। दिनांक 13 जनवरी 2025 तक छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जायेगा। दिनांक 15 जनवरी 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन फाइनल सब्मिशन किया जाना है। दिनांक 17 जनवरी 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा अनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करना है। दिनांक 20 जनवरी 2025 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित करना एवं अग्रसारित करना है। दिनांक 21 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 9-10 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित करना है। दिनांक 21 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक पीएफएमएस साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना है। दिनांक 29 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लांगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना है। त्रुटियां संशोधन के पश्चात् विलम्बत 05 फरवरी 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। दिनांक 07 फरवरी 2025 तक त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-25.11.2024——–