*TV 20 NEWS|| AZAMGARH: आजमगढ़ पुलिस ने देवगांव में चोरी की मोबाइल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
02.थाना देवगांवः चोरी की मोबाइल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार
➡दिनांक- 31.12.2023 को वादी मुकदमा चन्द्रशेखर पुत्र पारस निवासी ग्राम अहमदपुर ब्योहरा लालगंज थाना देवगांव आजमगढ़ के आनलाईन एफआईआर के आधार पर दिनांक 5/09/2024 को मरीज पशु का इलाज के दौरान चोरी हो के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रक्षि0उ0नि0 विनय कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है।
➡दिनांक 27.11.2024 को प्रक्षि0उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना देवगांव आजमगढ मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को गड़ौली तिराहे से 01 अदद मोबाइल के साथ समय 09.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।