*TV20 NEWS*||*SONBHADRA शिक्षा निकेतन और इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्रों ने यातायात नियमों की जागरुकता के लिए रैली आयोजित की ||
क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा यातायात नियमों का पालन एवं जीवन की रक्षा हेतु जागरुकता रैली निकाली गयी-
यातायात माह नवम्बर-2024 के अन्तर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम आज दिनांक-28.11.2024 को क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के नेृतत्व मे एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा की उपस्थिति में शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज ओबरा के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा कस्बा ओबरा में सड़क सुरक्षा जागरुकता एंव यातायात नियमों का पालन करने हेतु रैली निकाली गयी तथा रैली निकालकर समस्त जनपदवासियों को यह संदेश दिया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी हैं। शराब पीकर या मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।