TV20 NEWS||AZAMGARH, सीओ सगड़ी शुभम तोडी द्वारा थाना रौनापार का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण ||

सीओ सगड़ी शुभम तोडी द्वारा थाना रौनापार का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण-

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आज दिनांक 28/11/2024 को सीओ सगड़ी शुभम तोडी द्वारा थाना रौनापार का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में के शस्त्रागार, मालखाना, मैस ,बैरक ,थाना परिसर में दाखिल ,माल मुकदमाती ,रखाव का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।