TV20 NEWS*||* MIRZAPUR : थाना अदलहाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास, गाली व धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ||

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास, गाली व धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.11.2024 को वादी रमजान अबदुल्ला पटेल पुत्र अबदुल्ला पटेल (उपमहा प्रबन्धक एसीपी टोलवेज, फतेहपुर, अदलहाट मीरजापुर) द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध टोलकर्मीयों के साथ अभद्रता, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-233/2024 धारा 115(2),352,351(2),109,191(2),191(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1.अरूण सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी पटेहरा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 2. राकेश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बभनी थाना बभनी जनपद सोनभद्र व 3. रामशिरोमणी शुक्ला पुत्र अवधेश नारायण शुक्ला निवासी पोस्ट उमरिया सारी थाना मऊआइया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लाइसेंसी राइफल 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।