TV20 NEWS*||*AZAMGARH,अतरौलिया थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी 10,000 रुपये इनामिया को गिरफ्तार किया

03.थाना-अतरौलियाः- दहेज हत्या में वांछित 10,000 रूपये इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 14.06.23 को वादिनी हरवा पत्नी रूपचन्द निवासी लेदौरा (बलुहवा) थाना अहरौला जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया व साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जला दिया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 164/23 धारा 498A/304B/201/176 भादवि व 3/ 4 डी0पी एक्ट बनाम 1. रुदल निषाद पुत्र शिवकुमार निषाद 2. शिवकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र राम अवध 3. चनावती देवी पत्नी शिवकुमार उर्फ राजकुमार 4. शनी पुत्र शिवकुमार उर्फ राजकुमार 5. वन्दना पत्नी शनी 6. राजकपूर पुत्र स्व0 राम सरोज निवासीगण लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । जिसमें पूर्व में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा 02 अभियुक्त 1.शनी पुत्र शिवकुमार उर्फ राजकुमार 2. वन्दना पत्नी शनी निवासीगण लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ लगातार फरार चल रहे थे जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 21.07.2024 को 10,000 रु0 का पुरष्कार घोषित किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 01.12.2024 को थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 10,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त शनि पुत्र शिवकुमार सा0 लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को ग्राम तेजापुर पेड़ुका बाबा मन्दिर के पास से समय करीब 11.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहासः–
1. मु0अ0स0 429/23 धारा 174 ए भादवि थाना अतरौलिया आजमगढ़
02. मु0अ0स0 164/23 धारा 498A/304B/201/176 भादवि व 3/ 4 डी0पी एक्ट