TV20 NEWS*||*BALLIA:बलिया पुलिस ने ट्रक और XUV कार से अवैध शराब के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया

SOG/सर्विलांस टीम बलिया व थाना सिकन्दरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक व XUV कार में अवैध शराब के साथ 09 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब बोतल 192 अदद व पाउच आफिसर च्वाइस ब्राण्ड 768 अदद कुल 282 लीटर व एक अदद ट्रक संख्या यू0पी75एम 4043 व एक अदद कार XUV नम्बर BR 01 BP 6134 बरामद ।

XUV पर कूट रचित नं0 प्लेट का प्रयोग करते थे, शराब तस्कर ।

सिकन्दरपुर के बिच्छीबोझ मोड़ के पास से की गयी गिरफ्तारी ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में SOG/सर्विलांस टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2024 को सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव बलिया मय टीम व SOG प्रभारी निरीक्षक श्री संजय सिंह मय टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के निरीक्षक अपराध श्री नरेश कुमार मलिक मय फोर्स द्वारा बलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम जुर्म जरायम में क्षेत्र में मामूर होकर, चेकिंग अभियान चलाकर, हर संभावित स्थानों पर दबिस देकर व सार्थक प्रयास से बिच्छीबोझ मोड़ के पास घेरा बन्दी कर एक अदद ट्रक जिसका रजि. नं. यू0पी75 एम 4043 व एक अदद XUV कार जिसका रजि. नं. BR 01 BP 6134 दोनों गाड़ीयों में कुल 09 लोग बैठे थे । जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो सभी ने अपना नाम 1. दीपक कुमार पुत्र संतोष राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार 2. अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार 3. राजकुमार पुत्र जयकिशोर राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार 4. सरोज कुमार पुत्र रंगलाल चौधरी निवासी सिताब दीयर जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया बताया 5. आलोक कुमार पुत्र स्वः जलान्धर यादव निवासी तेलपा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार 6. बीर कुमार चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी निवासी राजापुर इंग्लिस थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा 7. अनुराग कुमार पुत्र भगवान राम निवासी पश्चिमी रोजा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार 8. राजकुमार चंदन पुत्र शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा निवासी रौजा पोखरा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार 9. रामानुज उपाध्याय पुत्र स्वं. जगन्नाथ उपाध्याय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया बताया । पकड़ी गयी एक्स .यू.वी. कार का गेट खुलवाकर तलाशी ली गयी तो एक कम्बल से ढकी हुई अंग्रेजी शराब की एक पेटी 100 पाइपर में कुल 12 बोतल व 03 पेटी ब्लन्डर प्राइड कुल 36 बोतल , सिग्नेचर 02 पेटी कुल 24 बोतल बरामद हुआ तथा ट्रक का केबिन चेक किया गया तो रायल स्टेज की 10 पेटी कुल 120 बोतल , आफिसर च्वाइस फ्रुटी कुल 16 पेटी कुल 768 पाउच इस प्रकार कुल 282 लीटर अंग्रेजी शराब विभिन्न कम्पनी की बरामद हुई ।

पुलिस द्वारा पकड़ी गयी अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करने के सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्तियों से लाइसेंस तलब किया गया नहीं दिखा सके । पूछताछ पर बताये की हममे से कुछ लोग बिहार के रहने वाले हैं जहां शराब की बन्दी चल रही है । हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक लाभ के लिए बिहार में शराब बन्दी होने के कारण वहां ऊचे दाम पर शराब विक्री हेतु लखनापार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसके मालिक रजनिकान्त पाण्डेय पुत्र धनेश्वर पाण्डेय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया हैं की दुकान से उनको शराब की निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत देते हुये क्रय कर बिहार ले जाते रहते हैं । दुकान का सेल्स मैन रामानुज साथ में मौजूद है को पेटी के हिसाब से कमीशन दिया जाता है तथा यह कुछ दूर साथ चलकर अपना क्षेत्र पार करा देते है । आज भी हम लोग निकल रहे थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिये गये।

पुलिस टीम द्वारा बरामद ट्रक को ई-चालान एप्प से चेक किया जो सही पाया गया तथा एक्स.यू.वी. कार का रजिस्ट्रेशन सं. BR01BP6134 को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो इस नम्बर से टाटा विस्टा कार रजिस्टर्ड है । परन्तु वर्तमान में पकडी गयी कार एक्स.यू.वी. है । जब कार एक्स.यू.वी. के चेचिस नम्बर MA1YL2HJUC6H77768 को ई चालान एप्प पर चेक किया गया वाहन का रजि. नं. BR01 PB 6134 पाया गया । इस प्रकार पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा आर्थिक लाभ के लिये कार पर कुटरचित नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी किया जाता है । पकडे गये अभियुक्तों का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 60/63 Ex.Act व 61(2)/319(2)/318(4)/338/111 बी.एन.एस. का दण्डनीय अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 11.35 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 375/24 धारा 60/63 Ex.Act व 61(2)/319(2)/318(4)/338/111 बी.एन.एस. पंजीकृत चालान मा0 न्यायालय किया गया । ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 375/24 धारा 60/63 Ex.Act व 61(2)/319(2)/318(4)/338/111 बी.एन.एस थाना सिकनन्दरपुर, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. दीपक कुमार पुत्र संतोष राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार
2. अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार
3. राजकुमार पुत्र जयकिशोर राय निवासी ग्राम रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार
4. सरोज कुमार पुत्र रंगलाल चौधरी निवासी सिताब दीयर जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया
5. आलोक कुमार पुत्र स्वः जलान्धर यादव निवासी तेलपा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार
6. बीर कुमार चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी निवासी राजापुर इंग्लिस थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा बिहार
7. अनुराग कुमार पुत्र भगवान राम निवासी पश्चिमी रोजा थाना नगर जनपद छपरा सारन बिहार
8. राजकुमार चंदन पुत्र शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा निवासी रौजा पोखरा थाना नगर छपरा जनपद सारन बिहार
9. रामानुज उपाध्याय पुत्र स्वं. जगन्नाथ उपाध्याय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया
वांछित अभियुक्त –
1. रजनीकान्त पाण्डेय पुत्र धनेश्वर पाण्डेय निवासी कुरेजी थाना गड़वार जनपद बलिया
बरामदगी-
1. विभिन्न बाँण्ड के अंग्रेजी शराब बोतल 192 अदद
2. पाउच आफिसर च्वाइस ब्राण्ड 768 अदद कुल 282 लीटर
3. एक अदद ट्रक संख्या यू0पी 75 एम 4043
4. एक अदद कार XUV नम्बर BR01BP6134
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव सर्विलांस प्रभारी बलिया
2. निरीक्षक श्री संजय सिंह SOG प्रभारी बलिया
3. अपराध निरीक्षक श्री नरेश कुमार मलिक थाना सिकन्दरपुर, बलिया
4. उ0नि0 श्री सुमित सिंह थाना सिकन्दरपुर, बलिया
5. मुख्य आरक्षी मंगला सिंह SOG टीम बलिया
6. मुख्य आरक्षी दिलीप पाठक SOG टीम बलिया
7. मुख्य आरक्षी रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
8. मुख्य आरक्षी देवेंद्र सरोज SOG टीम बलिया
9. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया
10. आरक्षी विश्वविजय सिंह SOG टीम बलिया
11. आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
12. आरक्षी पंकज सिंह SOG टीम बलिया
13. आरक्षी सूर्यप्रकाश SOG टीम बलिया
14. हे0का0चा0 राकेश यादव थाना सिकन्दरपुर, बलिया
15. का0 आयुष सिंह थाना सिकन्दरपुर, बलिया
16. का0 सोनू कुमार थाना सिकन्दरपुर, बलिया
17. का0 सुनील शाह थाना सिकन्दरपुर, बलिया
18. का0 प्रीतम सिंह थाना सिकन्दरपुर, बलिया

सोशल मीडिया सेल