*TV 20 NEWS || AZAMGARH :आजमगढ़ में दुर्घटना की जांच, 15 दिसम्बर तक साक्ष्य प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 01 दिसम्बर– ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार धनवंता ने बताया है कि दिनांक 14 सितम्बर 2023 को थाना-रानी की सराय के निकट रात्रि लगभग 01ः00 बजे अज्ञात ट्रक से नन्दलाल यादव पुत्र रामफेर यादव निवासी-म०नं0सा0-1/10-34 स्टेट बैंक कालोनी, पाण्डेयपुर, थाना-लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण घटना की जॉच Hit and Run Motor Accidents Scheme 2022 से आच्छादित दावे की मंजूरी हेतु भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन दिनांक-25 फरवरी 2022 के परिप्रेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट, आजमगढ़ महोदय के आदेश द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट-सदर को जाँच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण की जाँच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, आजमगढ़ द्वारा प्रकरण की जॉच की जा रही है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कुछ कहना/कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, आजमगढ़ के न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक-15 दिसम्बर 2024 की सायं 05ः00 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.12.2024——–