*TV 20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित, परीक्षकों ने छात्र-छात्राओं की सराहना की*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 दिसंबर– भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संघटक हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय वर्तमान संचालन हरिऔध कला केन्द्र परिसर, आजमगढ़ में सत्र 2024-25 की बी०पी०ए० प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी तथा परीक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओ के प्रदर्शन की सराहना की गयी। परीक्षा के दौरान भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ से नामित नोडल अधिकारी डा० सीमा भारद्वाज, अनुदेशक श्री मधुकर तिवारी एवं महाविद्यालय के प्रशिक्षक श्री अर्पित मिश्रा, सुश्री श्रेया चित्रांशी, सूरज मिश्रा, सन्तोष मिश्रा एवं मोहन मिश्रा उपस्थित रहे।
परीक्षा को सुचारु रुप से संचालित कराने में श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी, श्री रुपेश कुमार गुप्ता सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ का सहयोग प्राप्त हुआ।

———-जि0सू0का0आजमगढ़——