TV20 NEWS*||*AZAMGARH,हवलदार यादव ने योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाया,रमाकांत यादव के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल

जनपद- आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि पूर्व सांसद, विधायक,रमाकांत यादव के विरुद्ध गैंगेस्टर लगाना योगी सरकार का जातिवादी चेहरा उजागर करता है।यदि मुक़दमों के आधार पर गैंगेस्टर लगाया जाना उचित है तो मा. एम.एल.सी. पर भी गैंगेस्टर दर्ज होना चाहिए।धर्म और जाति के आधार पर अपराधों को आरोपित करना सरकार की अन्यायपूर्ण कार्यवाही को इंगित करता है।भाजपा धर्म के नाम पर लड़ा ही रही है अब जाति- जाति व उपजातियों में भी लड़ा कर सत्ता हासिल कर मनुवाद का राज कायम करना चाहती है।
पी.डी.ए.के लोग समझ रहे हैं उनके मंसूबों को चकनाचूर कर देंगे। जुल्म, अन्याय व दमन की मियाद ज्यादा दिन तक नहीं होगी।
जनता खाद, बीज की कालाबाजारी से त्रस्त है,किसानों का गन्ना मिल से लौटाए जा रहा है मिलों को बंद करने का प्रयास हो रहा है, बिजली की व्यवस्था से किसान परेशान है यदि शासन, प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो सपा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
यह बातें जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।