TV20 NEWS*||*AZAMGARH,गम्भीरपुर पुलिस ने अवैध तमन्चा और कारतूस के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार किया

02.थाना- गम्भीरपुर आजमगढ़:अवैध तमन्चा कारतूस के साथ 01 पशु तस्कर गिरफ्तार

1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.12.24 को चौकी प्रभारी गम्भीरपुर उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह चौकी क्षेत्र गम्भीरपुर में देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वाछिंत वारंटी करते हुए कस्बा गम्भीरपुर स्थित मार्टिंनगंज मोड पर पहुँचकर आते जाते संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लिये मार्टिनगंज गंभीरपुर रोड पर स्थित ग्राम बसिरहां मोड पर खड़ा है व कही जाने के फिराक में है। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा बसिरहा मोड़ से अभियुक्त खुर्शीद उर्फ लल्लू पुत्र मैनुद्दीन निवासी छांऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 36 वर्ष को 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के जमा तलाशी में नगद रुपया 220 रु0 बरामद हुआ। बरामद शुदा तंमचे का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से असफल रहा व अपनी गलती की बार -बार माफी मांग रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 439/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर किया गया । अभियुक्त एक सातिर किस्म का गौ तस्कर अपराधी है।

2. गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक 03.12.2024 को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर अभियुक्त खुर्शीद उर्फ लल्लू पुत्र मैनुद्दीन निवासी छांऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 36 वर्ष को 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ बसिरहा मोड़ गम्भीरपुर से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
4. बरामदगी- 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस
5. आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 439/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
2. मु0अ0सं0 318/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
3. मु0अ0सं0 111/2024 धारा 3/5ए/8 गोवद्ध नि0 अधि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
4. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
5. मु0अ0सं0 276/2024 धारा 3/5/8 गोवद्ध नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़।