जौनपुर टी.डी. कालेज में चली गोली, मचा हड़कम्प, एक छात्र घायल

संवाददाता -मो अब्बास

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टी.डी.पीजी कालेज परिसर में सोमवार को गोली चलने से कालेज में हड़कम्प मच गया। इस घटना में एक छात्र मामूली रूप से घायल हो गया। आनन—फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना किया। टीडी कालेज के विज्ञान विभाग के पीछे बीए तृतीय का छात्र सूरज यादव उर्फ गोलू यादव निवासी नेवादा थाना लाइनबाजार को बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए। गोली छात्र के हाथ में लगी है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot