बगदाद। अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि इराक की राजधानी बगदाद में एक अमेरिकी सैन्य विमान इराकी सैन्य अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे की विस्तार से जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता माइल्स कैगिन्स ने कहा कि रनवे पर विमान एक दीवार से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंनें कहा टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। इस घटना के बाद कैगिन्स ने कहा कि विमान के चार सदस्यों को कुछ चोटें आईं हैं। घायलों का इलाज के लिए कैंप ताजिया की चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। कैगिन्स ने कहा कि घटना की जांच चल रही है। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि इसमें कोई शत्रु की साजिश हो सकती है। इराकी अधिकारी ने कहा कि उड़ान में सात चालक दल समेम 26 यात्री सवार थे।