TV20 NEWS*||*AZAMGARH: आजमगढ़: बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर सपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
जनपद- आजमगढ़ पर समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके मूर्ति पर सपा के विधायक, नेता व कार्यकर्ताओं ने मलार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पार्क में ही उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक कल्याण समिति द्वारा आयोजित विषयक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संविधान विषय गोष्ठी में सम्मिलित होकर बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता- लालचंद व संचालन -राम भवन ने किया गोष्ठी में माननीय- विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब बहुत आयामी व्यक्तित्व के धनी थे देश की आजादी की लड़ाई के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक, आर्थिक लड़ाई लड़े।
विधायक- अखिलेश यादव, बेचई सरोज ने बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान नहीं बनाया होता तो आज गरीब का बेटा विधायक और सांसद नहीं बन पाता।
समाजवादी विचारक जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि बाबा साहब का जीवन मजदूर,गरीबों,मजलूमों के लिए समर्पित था।
उन्होंने 85% जनता के हक और अधिकार के लिए लड़कर,संविधान बनाने का अधिकार प्राप्त किया।
संविधान में उन्होंने गरीबों, मजदूरों, किसानों,मजलूमों, महिलाओं, दलितों, अक्लियत के लोगों के लिए उन्होंने विशेष प्रावधान किया जिसके बदौलत आज दलित का बेटा सांसद और विधायक बनता है बाबा साहब ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान कर सबको समान करने का प्रावधान किया।
पंचम बाबू ने बाबा साहब के बारे में कहा कि हम बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व के बताए हुए रास्ते को लेकर गांव गांव जाएं जिससे जनता जागरूक होगी।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हम लोगों ने संकल्प लिया है।मौजूदा भाजपा की सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जुल्म, अन्याय कर रहे लोगों के खिलाफ खड़े होकर गरीबों के पक्ष में न्याय दिलाने का काम करें।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे लालचंद जी ने कहा कि बाबा साहब के विचारों से ही समाज के दबे, कुचले वर्गों का हित हो सकता है इसके लिए लोगों के बीच में जाना होगा।
आए हुए लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर-इं. सहदेव राम,हरिराम, तहसीलदार राम, उमाशंकर,अजीत कुमार राव, सुशील आनंद,साहब लाल चौधरी, देवनाथ साहु,संतोष कुमार गौतम, जगदीश प्रसाद, आशुतोष चौधरी,रामसमुझ, हरिराम , करुणाकांत मौर्य,दीपचंद विशारद,उदय प्रताप, ओमप्रकाश गायक, प्रधान बागी, दिनेश कुमार, दरोगा प्रधान, अनीता चौधरी, प्रदीप सहाय, गौरव यादव रिंकू, दुर्गेश यादव, कुणाल मौर्या, सूरज राजभर,राजेश यादव, प्रदीप कुमार यादव, श्याम देव चौहान,गौरव यादव रिंकू,आशुतोष चौधरी, रामजीत यादव एडवोकेट, रविंद्र कुमार एडवोकेट, रमापति यादव, रविंद्र प्रसाद, अमन कुमार, हंसराज, रामसूरत, ओम प्रकाश, राजेंद्र चमार, डॉ एसके सिद्धार्थ, राजेंद्र मास्टर, डॉ अजय, सियाराम कनौजिया, मनोज कुमार एडवोकेट, प्रदुमन कुमार एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।